Posts

Showing posts from November, 2018
Image
Sai ki ankho mei pyar dekho, Inme hi sara sansar dekho, Kahi bhi rahe mere sai, Ek pukar par koso ki duria mitate hai Sai, Inke siwa na koi aasra mera, Bas mere sai ka dwara hi ghar mera साईं की आँखों में प्यार देखो, इनमे ही सारा संसार देखो कही भी रहे मेरे साईं एक पुकार पर कोसो की दूरियां मिटाते है साईं इनके सिवा ना कोई आसरा मेरा बस मेरे साईं का दर ही घर बार मेरा
Image
Sai ne kha kahi nahi mei dur ji, Dil se pukaro aauga mei zarur ji, Hardum mei karti hu yaad unhe, Rehte hei pal pal woh sath mere साईं ने कहा कही नहीं मैं दूर जी दिल से पुकारो आऊँगा मैं ज़रूर जी हरदम मैं करती हूं याद उन्हें रहते है पल पल वो साथ मेरे
Image
Jab bhi mujhpar vipda ayi, Mujhe bas dikha mera Sai, Jag mei jb hui meri rusvai, Mujhe hasta dikha mera Sai, जब भी मुझपर विपदा आयी मुझे बस दिखा मेरा साई, जग में जब हुई मेरी रूसवाई मुझे हँसता दिखा मेरा साईं
Image
Sai se rishta mera kuch ajib hai, Jab tak na dekhe ik duje ko hum kuch adhura sa pate hai, Mei unhe dekh baate karti hu, Woh mujhe dekh bas muskurate hai साईं से मेरा रिश्ता भी कुछ अजीब है जब तक ना देखे एक दूजे को कुछ अधूरा सा पाते है मैं उन्हें देख बातें करती हूं वो मुझे देख बस मुस्कुराते है
Image
Dil par lage har ghav ko sai bhar dete hai Jo bhi aye inki sharan me usko sab sukh de dete hai, Na mehsoos ho kami kisi ki, Har kadam par mere sath sath chalte hai दिल पर लगे हर घाव को भर देते है जो भी आये इनकी शरण में उसको सब सुख देते है ना महसूस हो कमी किसी की, हर कदम पर मेरे साथ साथ चलते है
Image
Sai ki ankho mei apna kal dekha hai, In ke muskurate hi  gulshan khilte dekha hai, Aao tum bhi dekh lo inme apni tasveer, Humne to in palko tale apni takdeer badlte dekha hai साईं की आँखों में अपना कल देखा है इनके मुस्कुराते ही गुलशन खिलते है आओ तुम भी इनमे देख लो तस्वीर अपनी हमने तो इन पलको तले तकदीर बदलते देखा है
Image
कल रात ख्वाब में साई आए थे, हाथ पकड़ मेरा ना जाने कितने चमत्कार दिखलाये थे, ना कर गलतियाँ प्यार से समझाया था, कैसे उन तक जाना है सब रास्ते बताये थे, याद कर रही हु क्या क्या भूल मुझसे हुई है, जिसको सुधारने वो खुद जमीन पर आये थे
Image
साईं बसे हमारे दिन रात में, साईं बसे हमारी हर साँस में, साईं बसे राम औऱ रहीम में, कैसे भूले हम साईं को एक पल, साईं दिखे कण कण में
Image
जब भी कोई गलती करु साईं उदास दिखते है, कुछ अच्छा करु तो मुस्कुरा के आशीवार्द देते है, मुझे साईं की हँसी प्यारी है, इसलिए कुछ ग़लत करने से पहले रोक देते है
Image
साई के सहारे ये संसार मेरा, अब ये ही है ना कोई औऱ मेरा, गिरते को संभाल लो साईं, अब तो कर दो बेड़ा पार मेरा
Image
सांवली सलोनी मूरत मेरे साईं की दिल में समाई है, नाम लिया जिसने मेरे साईं का, उसने हर मंज़िल पायी है
Image
साईं की लीला अपरम्पार है, जो जो ले इनका नाम वो बनता साई परिवार है, सबका मालिक एक यह समझाया है, द्वारकामाई ने बिछड़ो को मिलाया है, हम सब साईं आपके बच्चे है, फसे मोह माया में क्योंकि ये घड़े अभी कच्चे है, करो कृपा हमपर मेरे साईं हमे भी सही राह दिखाओ मेरे साईं
Image
अहंकार तो अभी भी बहुत है मुझमे, पर यह धन दौलत शोहरत का नही, साईं के प्यारों में एक मैं भी शामिल हु, इससे बड़ी कोई दौलत है तो कोई बताये,
Image
दिल जब भी घबराये मुझे साईं याद आये, हाथ पकड़ मेरा हर मुसीबत से पार लगाए, फिर आज क्यों आने में देरी है, कब से सोचती हूं हुई क्या मुझसे गलती है, आ जाओ साईं की बस आपका सहारा है, कोई राह सूझती नही हर ओर अंधेरा है रोशनी की किरण नाम आपका है फिर भी दुनिया के गमो ने आज घेरा है साईं साईं नाम जपती हु, ले चलो पार मंझधार में डोलती ये नाव मेरी है
Image
मेरे साईं की इन आँखों की चमक , जहाँ की हर दीवाली पर भारी पड़ती है, गहराई है इन मे इतनी, गीता के श्लोको में भी क्या होगी स्नेह से भरी है द्वारकामाई, मेरी माँ की गोद सी लगती है
Image
जब से साई चरण में जगह मिली कुबेर का खजाना बेमानी लगता है साईं संग सब सुख मेरे, यह दीवाली यह दसहरा फीका लगता है साईं नाम में वोह अमृत है गंगा की धारा भी बस बहता पानी लगता है
Image
Kehne ko fakir hai mere sai, Par inse bda RAJA koi na dekha, Apne  niwala diya dusro ko, Inse bda DAANI koi na dekha Aate hei meri ek awaz par, Inse pehle to koi apna  na dekha
Image
कल सोचती रही  साईं क्यू इम्तिहान लेते हो, सब सही चलता है फिर अचानक क्यू गिराते हो, सोचते सोचते दिन बीता रात घिर आयी थी, कही से एक आवाज आई चल उठ आगे बढ़, बीत गयी घड़ी दुःख की चल नई शुरुआत कर, मैं साथ तेरे चल रहा हु क्यू तू मायूस है, क्यू फिक्र इन छोटी रुकावटो की, जब चोटी को तुझे पाना है चल उठ हौसला कर हिम्मत बटोर ले मंज़िल दूर नही अब बस हाथ भर की दूरी है कदम बढ़ा बाहे फैला इनमे बड़ी खुशियाँ समेटना है मैं दूँगा तुझे जो साथ रहेगा हमेशा तेरे, सोच उन उचाईयों की जो छूनी है तुझे